राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

चूरू: सादुलपुर में होटलों पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने के मामले में तीन आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार - Accused arrested under production warrant in sadulpur

चूरू के सादुलपुर में पुलिस ने वाहनों से डीजल चोरी करने के आरोप में जेल में बंद तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. इसके पहले इन आरोपियों को 12 नवंबर को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर एक ट्रक और कार को जब्त किया गया था. जिसके बाद इन आरोपियों को आर्म एक्ट के तहत जेल में भिजवाया गया था.

churu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चूरू न्यूज
डीजल चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2020, 8:07 PM IST

सादुलपुर (चूरू). जिले सादुलपुर में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने के आरोप में जेल में बंद तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

गौरतलब है कि पुलिस ने 12 नवंबर को तीनों आरोपियों को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर एक ट्रक और कार को जब्त किया और आर्म एक्ट के तहत आरोपियों को जेल भिजवाया था.

प्रकरण की जांच कर रहे एसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने जेल में बंद आरोपी यूपी मुजफ्फर जिले के अंतर्गत गांव जोला निवासी मुसलीन मुसलमान और मुजफ्फर जिले के अंतर्गत गांव सिवाल निवासी सलीम और फुरकान जाति मुसलमान को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.

पढ़ें:महिला के आंख में मिर्ची डालकर मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद

जिसके बाद शुक्रवार को डीजल चोरी मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का डीजल खरीदने वाले होटल संचालकों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने व मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कर्रवाई करेंगे.

अलवर में चोरों ने शाहजहांपुर में 10 दुकानों के तोड़े ताले, की लाखों की चोरी..

सर्दी का मौसम शुरु होते ही इलाके में चोरियों के मामले सामने आने लगे हैं. गुरुवार देर रात चोरों ने शाहजहांपुर कस्बे के मुख्य बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में 10 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और माल पार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details