धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने मानवीयता का परिचय दिया है. 5 जून की रात को दो अज्ञात चोर शहर की भारद्वाज मार्केट में एक दुकान से ट्रैक्टर ट्रॉली में कूलर को चुराकर ले गए थे, जिसे 6 जून की रात को दोनों चोर ट्रैक्टर ट्रॉली में ही लाकर वापस दुकान के सामने रख गए. ये दोनों ही घटनाएं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला तो, ये घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरसअल, बाड़ी शहर निवासी अनिल मंगल पुत्र माताप्रसाद मंगल की भारद्वाज मार्केट में मेडिकल की दुकान है. अनिल मंगल ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, 5 जून की रात करीब 2 बजे एक रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली उसकी दुकान के सामने रुका. जिसमें से दो युवक उतरे और दुकान के समाने रखे कूलर को उठा कर ले गए. लेकिन अगले ही दिन 6 जून की रात को फिर वो ही दोनों युवक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए और उसी कूलर को वापस दुकान के सामने रख कर चले गए. लेकिन कूलर को चोरी करने और वापस दुकान के समाने रखने की दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई.