राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

धौलपुर में चोरों ने दुकान से चुराया कूलर, ईमान जागा तो वापस उसी जगह लाकर रखा - राजस्थान न्यूज

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां, दो आज्ञात चोर 5 जून की रात को एक दुकान के सामने से कूलर चुरा कर ले गए. लेकिन अगले ही दिन उस कूलर को वापस उसी जगह रख भी गए. ये दोनों ही घटनाएं दुकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गईं. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

Dholpur News, Rajasthan News
धोलपुर में चोरों ने दिखाई ईमानदारी

By

Published : Jun 6, 2020, 5:22 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने मानवीयता का परिचय दिया है. 5 जून की रात को दो अज्ञात चोर शहर की भारद्वाज मार्केट में एक दुकान से ट्रैक्टर ट्रॉली में कूलर को चुराकर ले गए थे, जिसे 6 जून की रात को दोनों चोर ट्रैक्टर ट्रॉली में ही लाकर वापस दुकान के सामने रख गए. ये दोनों ही घटनाएं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला तो, ये घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

धोलपुर में चोरों ने दिखाई ईमानदारी

दरसअल, बाड़ी शहर निवासी अनिल मंगल पुत्र माताप्रसाद मंगल की भारद्वाज मार्केट में मेडिकल की दुकान है. अनिल मंगल ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, 5 जून की रात करीब 2 बजे एक रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली उसकी दुकान के सामने रुका. जिसमें से दो युवक उतरे और दुकान के समाने रखे कूलर को उठा कर ले गए. लेकिन अगले ही दिन 6 जून की रात को फिर वो ही दोनों युवक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए और उसी कूलर को वापस दुकान के सामने रख कर चले गए. लेकिन कूलर को चोरी करने और वापस दुकान के समाने रखने की दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई.

चोरी किए गए कूलर को वापस रख गए चोर

पढ़ेंःअलवर के भिवाड़ी में घरेलू कलह के चलते बुजुर्ग दंपत्ति के बीच खूनी संघर्ष, दोनों की मौत

फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. अब ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि, इन चोरों के ऐसा करने के पीछे मंशा क्या थी. लेकिन, चोरों द्वारा दिया गया ये मानवीयता का परिचय शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही शहर के लोग चोरों की ईमानदारी की भी जमकर सरहाना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details