राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

दिगम्बर जैन मंदिर से 500 साल पुरानी प्राचीन प्रतिमाएं चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच - दिगम्बर जैन मंदिर में चोरी

जयपुर में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने मंदिर से मुख्य द्वार का कुंदा तोड़कर चोरी की और 500 वर्षों पुरानी प्राचीन 30 प्रतिमाएं, 3 भा. मंडल और 3 छत्र और कई प्राचीन यंत्र चोरी कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें , Theft in Digambar Jain Temple
दिगम्बर जैन मंदिर में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

By

Published : Feb 1, 2021, 4:51 PM IST

जयपुर. जयपुर में घाट की गुणी स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर पर शातिर चोरों ने धावा बोला. जहां मंदिर के मुख्य द्वार का कुंदा तोड़कर अज्ञात चोरों ने सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने 500 साल पुरानी प्राचीन प्रतिमाओं पर हाथ साफ किया. वारदात के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्यापत है.

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल ने बताया कि मंदिर में रह रहे पुजारी के कमरे के बाहर चोरों ने कुंडी लगाई और फिर देर रात पूरी वारदात को अंजाम दिया. जहां से चोर 500 वर्षों पुरानी प्राचीन 30 प्रतिमाएं, 3 भा. मंडल और 3 छत्र और कई प्राचीन यंत्र चोरी कर ले गए. साथ ही हजारों रुपए सहित दान पेटी तोड़कर पूरी नकदी पर भी साफ कर गए.

पढ़ें-बजट 2021-22ः कारोबारियों ने कहा स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा मोदी सरकार का बजट, कोविड से प्रभावित सेक्ट्रस को राहत देने की कोशिश

इस वारदात के बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रांसपोर्ट पुलिस मौके पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल गोधा और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने चोरी की वारदात पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शातिर चोरों को शीघ्र पकड़कर सभी प्रतिमाएं और अन्य सामग्री वापस प्राप्त करने के साथ साथ जैन मंदिरों की सुरक्षा की राज्य सरकार से मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details