राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

नदी पर नहाने गई महिला लूट की शिकार... चोर को पकड़कर धुना - राजस्थान

घाटोल में नदी पर नहाने गई गाड़िया लोहार महिला लूट का शिकार हो गई. चोर महिला के जेवरात लेकर भाग रहा था. जिसे पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

महिला हुई लूट का शिकार

By

Published : Apr 27, 2019, 9:17 AM IST

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल कस्बे में चोरियों की वारदात लगातार बढ़ रही है. अब नदी पर नहाने गई गाड़िया लोहार महिला से लूट की वारदात हुई. जिसके महिला का शोर सुन ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल, गुरुवार को नदी पर नहाने गई गाड़िया लोहार की महिला अपने कपड़े व जेवरात नदी किनारे रख नहा रही थी. इसी दौरान पास ही चोरी के इरादे से खड़ा व्यक्ति मौका देख कपड़े व जेवरात लेकर भाग निकाला. महिला ने कपड़े लेकर भाग रहे चोर को देख शोर मचाया. जिसकी आसपास के लोगों ने पकड़ कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

घाटोल में महिला लूट का शिकार

वारदात की शिकार हुई महिला ने बताया की कपड़ों में नगद राशि एक तोला सोने के आभूषण सहित जेवरात थे. जानकरी पर पुलिस चोर को पकड़ कर घाटोल पुलिस चौकी ले गई. खमेरा थाना पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया. वारदात का शिकार महिला की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details