सवाई माधोपुर. शहर के मानटाउन थाना इलाके के सरकारी आवास में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब क्वार्टर नंबर जी-56 में युवक की लाश मिली. मृतक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है. जो वहां रहता था. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार मीणा और मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जिसके बाद मानटाउन थाना पुलिस ने मृतक के साले की मौजूदगी में शव को सरकारी आवास से बाहर निकाला. साथ ही एम्बुलेंस की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. पुलिस प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने से कार्मिक की मौत होना बता रही है.
मानटाउन थानाधिकारी ने बताया कि सरकारी आवास जी-56 के पास ही एक पुलिस कार्मिक सरकारी आवास में रहता है. उसने सूचना दी कि क्वार्टर जी-56 में तीन-चार दिन से दरवाजे के बाहर बाइक खड़ी है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान की खिड़की में से अंदर देखा तो गोवर्धन पुत्र अशोक पलंग पर मृत अवस्था में पड़ा था और उसके शरीर से बदबू आ रही थी.
सरकारी क्वार्टर में मिली पुलिसकर्मी की लाश घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक शहर व मानटाउन थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. इस पर पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने साले की मौजूदगी में क्वार्टर का दरवाजा खोलकर शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.