बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के जागुवाश गांव के कैंटीन संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि बहरोड़ के जागुवास निवासी बलबीर प्रजापत ने 17 नवम्बर को मामला दर्ज कराया था कि व्हाट्सएप काॅल से मेरे मोबाईल पर एक काॅल आया था. जिसमें मुझे धमकी दी गई है कि 50 लाख रुपये फिरौती के भेज देना, नहीं तो तेरे बेटे शेर सिंह का अपहरण कर लिया जाएगा.
50 लाख की फिरौती मांगने वाले 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे - अलवर क्राइम न्यूज
अलवर जिले के बहरोड़ के जागुवाश गांव के कैंटीन संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
मामला संगीन होने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. अनुसंधान कार्रवाई करते हुए बहरोड़ थाना पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. बलबीर प्रजापत का बेटा शेर सिंह नीमराना कम्पनी में किसी कंपनी में कैंटीन चलाता है.
बलबीर प्रजापत ने शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति मुझे व्हाट्सएप काॅल के माध्यम से बेटे के अपहरण की व मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है. जिसके लिए हम टेक्निकल एविडेंस के साथ-साथ ट्रेडीशनल एविडेंस भी ले रहे थे. व्हाट्सएप काॅल करने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया तो वो हरियाणा के जींद जिले में धमतान साहिब के पास का रहने वाला था. जिसे दस्तयाब किया गया और उस मोबाईल में अपराधियों का एक ग्रुप मिला. जिसके बाद पूरी गैंग को गिरफ्तार किया गया.