जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में वांछित चल रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने नाबालिग बच्ची को भगाकर ले जाने के मामले में 9 साल से फरार चल रहे 1 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी सांगानेर निवासी राहुल कुमार सैनी है. वर्ष 2011 से 3 मामलों में वांछित चल रहा था. उसपर नाबालिग बच्ची को भगाकर ले जाना का भी मामला दर्ज है. आरोपी जोधपुर झोटवाड़ा और करधनी थाने के प्रकरणों में भी वांछित चल रहा था. मामले दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार होकर मुंबई में फिल्म निर्माताओं के साथ फिल्म निर्माण का काम कर रहा था. जो अब लॉकडाउन के दौरान जयपुर आया था. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी के जयपुर में होने की सूचना पर उसके ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंःजोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम योगेश यादव, डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार और एडीसीपी विमल सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना और सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम में एसआई पुरुषोत्तम और हेड कांस्टेबल मानसिंह की विश्वस्त सूचना पर काफी समय से वांछित चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम काफी समय से संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी मुंबई में रहकर फरारी काट रहा था. लॉकडाउन के दौरान बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से सूचना एकत्रित करते हुए आरोपी के जयपुर में होने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.