राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

भरतपुर में आंखों के सामने बाइक ले उड़े चोर...पूरी घटना CCTV में कैद - भरतपुर में बाइक चोरी

भरतपुर में परिजनों के सामने ही बाइक चोरी की घटना हो गई. जो पूरी वारदात हुई सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद मोटरसाइकिल चोर

By

Published : Apr 13, 2019, 10:44 PM IST

भरतपुर. शहर में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. चोर इतने बेखौफ हो गए कि पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देते है. ऐसा ही हुआ शनिवार को जब आंखों के सामने ही चोर बाइक चोरी कर फरार हो गया. जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद मोटरसाइकिल चोर

दरअसल, नगर निगम का एक कर्मचारी अपने बीमार बच्चे की सोनोग्राफी कराने के लिए एक निजी लैब पर आया. उसके साथ उसके परिजन भी आए. जहां उनके पास दो मोटर साइकिल थी. जहां उन्होंने दोनों मोटर साइकिल को लैब के बाहर गेट पर खड़ा कर अंदर चले गए. लेकिन, जब वे करीब 10 मिनट बाद जांच कराने के बाद वापस आए तो उन्होंने अपनी बाइक चोरी मिली. जिसकी उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने लैब में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पाया की एक सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल पर आए दो चोरों में से एक ने मोटर साइकिल पर बैठकर मोटर साइकिल का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

पूरी घटना मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एक निजी लैब की है. जहां नगर निगम का कर्मचारी परमानन्द अपने बीमार बच्चे की जांच कराने के लिए आया था. जहां उसके साथ दूसरी मोटर साइकिल पर उसके परिजन भी थे और दोनों मोटर साइकिल को गेट पर ही खड़ा कर अंदर जांच के लिए चले गए, लेकिन ताजुब की बात यह रही की बाहर परिजन भी खड़े थे तभी चोर आये और आसानी से मोटर साइकिल को चोरी कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details