राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

जोधपुर में एक और हनी ट्रैप...शराब पिलाकर लिए आपत्तिजनक फोटो, फिर मांगे 20 लाख रुपये - Honeytrap in Jodhpur

जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाने में इलाके के एक स्वर्ण व्यापारी ने शराब पिलाकर उसकी अश्लील फोटो लेने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने 2 पुरुष और एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दी है. आरोपियों ने पीड़ित की अश्लील फोटो लेकर उससे 20 लाख रुपए की मांग की है.

जोधपुर में व्यापारी को ब्लैकमेल, Blackmail to businessman in Jodhpur, जोधपुर में हनीट्रैप, जोधपुर न्यूज
शराब पिलाकर ब्लैकमेल करने का मामला

By

Published : Nov 12, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:23 PM IST

जोधपुर.महामंदिर पुलिस थाने में हनीट्रैप का मामला दर्ज होने के बाद जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाने में भी एक और हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. जहां इस बार स्वर्ण व्यवसाई को शराब और नशीला पदार्थ पिला कर आपत्तिजनक फोटो खींचा गया है. जिसके बाद उससे 20 लाख रुपए की डिमांड की गई है. मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

शराब पिलाकर ब्लैकमेल करने का मामला

बनाड़ थाना पुलिस ने बताया कि खोखरिया श्रीराम नगर निवासी एक व्यवसाई ने रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि उसके एक परिचित दिनेश सेन ने गत 2 दिसंबर को उसे फोन किया था. तब उसने एक महिला नीलम के बारे में बताया और फिर 7 सितंबर को नीलम नाम की महिला ने उसे सोशल मीडिया पर मैसेज और कॉल करना शुरू किया. जिसके बाद मिलने और पार्टी करने की बात तय हुई. जिस पर पीड़ित ने मिलने से मना कर दिया. इसके बाद अक्टूबर माह में 1 दिन किसी मदनलाल नामक शख्स का फोन आया और कहा कि वह नीलम को लेकर आ रहा है उसके पश्चात पीड़ित व्यवसाई और नीलम के बीच बातचीत होती रही.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 20 अक्टूबर को मदनलाल महिला नीलम को लेकर पीड़ित के मकान पर आया. आरोपी अपने साथ शराब भी साथ लेकर आए. उस दौरान पीड़ित के साथ उस महिला ने भी शराब पी. शराब का नशा ज्यादा होने से पीड़ित वहीं पर सो गया. इस दौरान नीलम के साथ आए मदनलाल ने दोनो की आपत्तिजनक फोटोग्राफ ले लिए.

ये पढ़ें:बहाने से घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर मारपीट कर लूट लिए पैसे...हनी ट्रैप का मामला दर्ज

जिसके बाद आरोपियों ने दो आपत्तिजनक फोटो पीड़ित के मोबाइल पर भेजे और बताया कि महिला के पति ने फोटो देख लिए हैं और उसे पैसे देकर मामला रफादफा करना पड़ेगा. अगर उसने पैसे नहीं दिए तो महिला उसे झूठे मामले में फंसा देगी. व्यवसाई को कई दिनों तक ऐसी धमकियां मिलती नहीं और उससे पैसों की मांग होती रही. परेशान होकर व्यवसाई ने जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया.

पीड़ित ने रिपोर्ट में 2 युवक दिनेश सेन, मदनलाल और एक महिला लीला उर्फ नीलम के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी की जांच शुरू की है. बता दें कि जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में जो हनी ट्रैप से जुड़ा है मामला दर्ज किया है. उसमें भी किसी नीलम नाम की लड़की का नाम सामने आया है. पुलिस को संदेह है कि शहर में हनीट्रैप की ऐसी कोई गैंग सक्रिय बनी हुई है. जोकि लोगों को फंसाकर पैसे ऐंठने का काम कर रही है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details