बारां.कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग अलग खूनी संघर्ष में कुल 7 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए बारां के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पहला मामला सोरा सन मंडी का है. जहां पर घर के बाहर खड़े दो युवकों पर 5- 6 लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे युवक घायल हो गए.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों पर हुए हमले के पहले ही वहां कोई विवाद हुआ था. इस विवाद में दोनों युवक वहीं पर मौजूद थे विवाद में शामिल होने की शंका पर हमलावरों ने इन पर हमला कर दिया. पुलिस ने घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बारां : दो अलग-अलग खूनी संघर्ष में 7 लोग, जांच में जूटी पुलिस - bloody
दो अलग-अलग खूनी संघर्ष में कुल 7 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बारां के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं दूसरा मामला बालाजी के मंदिर के पास का है जहां पर होली मनाने के लिए फतेहपुर गांव से पांच छह युवक अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे. लेकिन यहां पर पहुंचते ही कुछ युवकों ने इन पर हथियारों से हमला कर दिया.हमला युवकों के गांव पहुंचते ही हुआ इसलिए हमले में घायल हुए युवकों को ना तो उनके चेहरे का पता है और ना ही घटना से जुड़ी कोई जानकारी. इस विवाद में भी करीब पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज अभी जिला चिकित्सालय में चल रहा है कोतवाली पुलिस ने इस मामले में भी घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.