जयपुर.जिले के रेनवाल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 12 बाइक चोरी करना कबूला है. थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीकर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार बलाई 20 साल उर्फ अज्जू निवासी काबरियावास थाना दांतारामगढ़ जिला सीकर, सुभाष कुमार बलाई 19 साल निवासी उमाड़ा थाना दांतारामगढ़ और विकास कुमार जाट 19 साल निवासी मानजी की ढाणी, घाटवा थाना चितावा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों ने कस्बे के हाईस्कूल रोड से बाइक चोरी करना कबूला है.