जयपुर. प्रदेश में मानसून की दस्तक होने के बाद अब मानसून (Monsoon) प्रदेश से रूठा हुआ नजर आ रहा है. जहां मानसून की बेरुखी के चलते आमजन को सूर्य देव के तीखे तेवर और प्रदेश में बढ़ रही गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
करौली में शुक्रवार सर्वाधिक रहा रात का तापमान
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो दिन के तापमान के बराबर रात का तापमान पहुंच रहा है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज किया गया है. शुक्रवार रात सर्वाधिक तापमान करौली में 32 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं दिन में करौली का तापमान 42.7 डिग्री दर्ज किया गया.
अलवर में हुई बारिश
वहीं बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश अलवर में दर्ज की गई है. अलवर में बीते 24 घंटे में 31. 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं धौलपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के किसी भी शहर में बारिश दर्ज नहीं की गई. दिन के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान पिलानी में 43 डिग्री दर्ज किया गया है.