राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / elections

राजस्थान से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से जौनापुरिया टॉप 3 में अरबपतियों में शुमार - टोंक-सवाई माधोपुर सीट

राजस्थान से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में अरबपति प्रत्याशियों में टोंक-सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया शुमार टॉप 3 में से एक प्रत्याशी है.

अरबपति बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया

By

Published : Apr 13, 2019, 7:34 PM IST

टोंक. लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया अरबपति है. अपने नामांकन पत्र के दौरान पेश किए हलफनामे के अनुसार उनके पास चल और अचल सम्पति मिलाकर123 करोड़ रुपये है. सुखबीर सिंह जौनापुरिया वर्तमान में बीजेपी के प्रत्याशी होने के साथ ही वर्तमान सांसद भी है. देश के बड़े बिल्डरों में उनकी गिनती होती है.

अरबपति बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया

सुखबीर सिंह जौनापुरिया टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. और वह अरबपति प्रत्याशी है. अपने नामांकन के दौरान पेश हलफनामे में जो जानकारी उन्होंने उपलब्ध कराई है. उसके अनुसार उनके पास नकद राशि के रूप में जहां 1 लाख 75 हजार रुपये है. वहीं 40 करोड़ की चल और 83 करोड़ की अचल संपत्ति है. इस तरह वह 123 करोड़ के मालिक है तो 3 किलो सोना और 31 किलो चांदी भी उनके पास हैं. वर्तमान में उनके ऊपर कोई देनदारियों नहीं है.

हरियाणा के सोहना के रहने वाले सुखबीर जौनापुरिया वर्तमान में टोंक से सांसद है और टोंक-सवाई माधोपुर सीट से लगातार दूसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी है. वह एक बार सोहना से निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं. उनकी गिनती देश के नामी बिल्डरों में होती है. गुड़गांव से लेकर चंडीगढ़ तक उनका कारोबार फैला है. कहा जा सकता है कि वह राजस्थान से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में अरबपति प्रत्याशियों में शुमार टॉप 3 में से एक प्रत्याशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details