राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / elections

दौसा में EVM लेकर जा रही पोलिंग पार्टी की बस में लगी भीषण आग...बड़ा हादसा टला - पोलिंग पार्टी की बस में आग

दौसा में मतदान दल की बस में अचानक आग लग गई. जिसके बाद बस के अंदर बैठे पोलिंग टीम से सदस्यों में दहशत फैल गई. हालांकि पोलिंग पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए ईवीएम को बाहर निकाल लिया. लेकिन थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

मतदान दल की बस में लगी आग

By

Published : May 7, 2019, 12:56 AM IST

दौसा. राजस्थान में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. लेकिन दौसा में मतदान दल की बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, मतदान दल की जो बस थी, उसमें आग गई. गनीमत रही ये रही वक्त से पहले ही दल के सदस्यों सहित ईवीएम को बचा लिया गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बता दें कि दौसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न करवाकर 4 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन सहित चारों मतदान दलों के कर्मचारी एक ही बस में बैठकर दौसा जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज में ईवीएम मशीन जमा करवाने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान दौसा में प्रवेश करते ही बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी बस आग की लपटों के आगोश में आ गई.

मतदान दल की बस में लगी आग

वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान व उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा भी पहुंचे. इस दौरान पोलिंग पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए ईवीएम को बाहर निकाला. दो दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि ईवीएम और मतदान दल को कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन, बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details