राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / elections

जालोर में मुख्यमंत्री की सभा से पहले ही गिरा पड़ा पंडाल - jalore

जिले में  सिरोही संसदीय क्षेत्र से सोमवार को कॉग्रेंस के प्रत्याशी रतन देवासी का नामांकन किया जाना है.

जिले में  सिरोही संसदीय क्षेत्र से सोमवार को कॉग्रेंस के प्रत्याशी रतन देवासी का नामांकन किया जाना है.

By

Published : Apr 8, 2019, 1:41 PM IST

जालोर. जिले में सिरोही संसदीय क्षेत्र से सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी का नामांकन किया जाना है. जिसके लिए पार्टी की तरफ से तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. वहीं नामांकन से पहले जिले के स्टेडियम ग्राउंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा होनी है.

जिले में सिरोही संसदीय क्षेत्र से सोमवार को कॉग्रेंस के प्रत्याशी रतन देवासी का नामांकन किया जाना है.

वहीं सभा से पूर्व बीती देर रात तेज अंधड़ आने के चलते सभा के लिए लगाया गया पांडाल गिर गया.जो सभा के तय समय तक खड़ा नहीं हो पाया है.सभा स्थल पर अव्यवस्थाओं का आलम है सिरोही और जालोर से आए कॉग्रेंस कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्टेडियम में बैठे हुए है.

वहीं पांडाल डाल गिरने से सभा स्थल पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंच के ठीक सामने कुर्सियों के ढेर लगे हुए है पर कड़ी धूप के चलते लोग छावं ढूंढते नजर आ रहे है. वहीं नामांकन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दोपहर 1 बजे जनसभा का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details