राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / elections

चुनावी चटकारा झालावाड़ से : दुष्यंत सिंह और प्रमोद शर्मा को लेकर क्या है जनता की राय, आप खुद सुनिए - झालावाड़

ईवीटी भारत राजस्थान प्रदेश की हर लोकसभा सीट पर जाकर वहां के मतदाताओं के मूड को भांपने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में हमारे शो  चुनावी चटखारे में जानिए झालावाड़ के प्रत्याशियों को लेकर आम जनता की राय क्या है.

देखिए झालावाड़ से चुनावी चटखारा

By

Published : Apr 5, 2019, 10:20 AM IST


झालावाड़. देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दोनों पार्टियों ने अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं. झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने जहां फिर से दुष्यंत सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने एक नए चेहरे प्रमोद शर्मा पर भरोसा जताया है. ऐसे में चुनावी चटकारे के खास कार्यक्रम में झालावाड़ की प्रसिद्ध सरोवर कचौरी वाले की दुकान पर कचौरी का स्वाद ले रही जनता से चुनावी मूड जानने का प्रयास किया. जिसमें जनता ने नपी तुली प्रतिक्रिया सामने आई.

झालावाड़ से हमारे संवाददाता रमेश कुमावत से झालावाड़वासियों ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह का व्यवहार अच्छा है. फिर से वो ही जीतेंगे, तो कुछ युवाओं का कहना है कि दुष्यंत सिंह पिछले तीन बार से यहां पर जीत रहे हैं. इसके बावजूद उनका कोई खास योगदान रहा नहीं है. ऐसे में अबकी बार हम नए चेहरे प्रमोद शर्मा को अपना समर्थन देंगे.

देखिए झालावाड़ से चुनावी चटखारा

ऐसे में हमने चुनावी चटकारे के माध्यम से आम जनता की राय जानी. जिसमें उन्होंने अपनी बात को बेबाकी से रखा है. अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि लोग कमल के फूल को चुने गए या जनता का साथ कांग्रेस के हाथ को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details