सीकर. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा रविवार को सीकर के दौरे पर आई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बाड़मेर से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को हिस्ट्रीशीटर करार दे दिया. वहीं शेखावाटी विश्वविद्यालय का नामकरण करने पर भाजपा पर निशाना साधा.
हिस्ट्रीशीटर के साथ सैनिकों के पोस्टर शोभा नहीं देते : कांग्रेस - अर्चना शर्मा कांग्रेस उपाध्यक्ष
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने बाड़मेर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को हिस्ट्रीशीटर करार दिया है. वहीं नामकरण को लेकर भाजपा पर भी हमला बोला है.
कैलाश चौधरी एक हिस्ट्रीशीटर
कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी प्रचार के लिए सेना के पोस्टर लगा रहे हैं, जो बहुत गलत है. बाड़मेर में कैलाश चौधरी के साथ अभिनंदन का पोस्टर लगाए जाने पर अर्चना शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कैलाश चौधरी एक हिस्ट्रीशीटर है और हिस्ट्रीशीटर के साथ हमारे जवानों के पोस्टर अच्छे नहीं लगते. सीकर में आयोजित प्रेस वार्ता में अर्चना शर्मा ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर के साथ सैनिकों के पोस्टर शोभा नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसको लेकर निर्वाचन आयोग को शिकायत करेगी.
दीनदयाल उपाध्याय का राष्ट्र निर्माण में कोई योगदान नहीं था
वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शेखावाटी विश्वविद्यालय के नामकरण करने पर पिछली भाजपा सरकार के आदेश पर उन्होंने कहा कि नामकरण उन लोगों के नाम होना चाहिए जिनका राष्ट्र निर्माण में कुछ योगदान हुआ हो. दीनदयाल उपाध्याय का राष्ट्र निर्माण में कोई योगदान नहीं था, इसलिए इनके नाम से कोई नामकरण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना आगामी समय में देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.