जयपुर.राजस्थान में पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. ऐसे में दिग्गज नेताओं ने की लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की अपना वोट डाला जहां जोधपुर में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैभव गहलोत और अपने परिवार के साथ वोट डाला तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी दुष्यंत सिंह और अपनी बहू निहारिका सिंह के साथ झालावाड़ में मत का प्रयोग किया.
राजस्थान का रण: सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट - #IndiaElections2019
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में वोट डाला तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में मताधिकार का प्रयोग किया.
राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग जारी. इन प्रत्याशियों में टक्कर
सीट का नाम भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
टोंक- सवाईमाधोपुर सुखबीर जौनपुरिया नमोनारायण मीणा
अजमेर भागीरथ चौधरी रिजु झुनझुनवाला
पाली पीपी चौधरी ब्रदीराम जाखड़
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत वैभव गहलोत
बाड़मेर मानवेंद्र सिंह कैलाश चौधरी
जालोर देवजी पटेल रतन देवासी
उदयपुर अर्जुनलाल मीणा रघुवीर मीणा
बांसवाड़ा कनकमल कटारा ताराचंद भगौरा
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी गोपाल सिंह ईडवा
राजसमंद दीयाकुमारी देवकीनंदन
भीलवाड़ा सुभाषचंद्र बाहेड़ी रामपाल शर्मा
झालावाड़- बारां दुष्यंत सिंह प्रमोद शर्मा
कोटा ओम बिड़ला रामनारायण मीणा