राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / elections

अशोक गहलोत ने नागौर में पीएम पर हमला बोला, कहा- नरेंद्र मोदी में अनुभव की कमी है

लोकसभा चुनाव में प्रचार के साथ-साथ नेतओं के जुबानी हमले में भी तेज होते जा रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर बोला हमला

By

Published : Apr 16, 2019, 6:28 PM IST

नागौर. जिले से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ ज्योति मिर्धा के संबंध में आम सभा को संबोधित करने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुभव की कमी वाले व्यक्ति करार दिया. सीएम गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश में हालात ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमसे 70 सालों का हिसाब मांगते हैं. जबकि उनके पास खुद अनुभव की कमी है.

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर बोला हमला


भाजपा को जुमले की सरकार बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता आज अपने को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लापरवाही का नतीजा है. जवानों की जान बचाई जा सकती थी लेकिन भाजपा ने देश की सेना और धर्म को बांटने कि राजनीतिक शुरु करके देश को बांटने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details