राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / elections

घनश्याम तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

जयपुर में घनश्याम तिवाड़ी ने अपने घर पर भारत वाहिनी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे.

भारत वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

By

Published : May 1, 2019, 2:25 AM IST

जयपुर. भारत वाहिनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. हालही में कांग्रेस में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी ने अपने आवास पर भारत वाहिनी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई. आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी अस्तित्व में आई थी. भाजपा से बागी होकर घनश्याम तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी बनाई थी.

राजस्थान की राजनीति में अपना अलग वर्चस्व रखने वाले घनश्याम तिवाड़ी ने तो कांग्रेस ज्वाइन कर ली. लेकिन, मंगलवार को तिवारी ने उनकी पुरानी पार्टी भारत वाहिनी के सभी कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई. इसके लिए घनश्याम तिवाड़ी ने अपने निवास पर सदस्यता के लिए एक कार्यक्रम रखा था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और आदर्श नगर विधायक रफीक खान के साथ-साथ जयपुर से लोकसभा प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल भी मौजूद रहीं.

भारत वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत वाहिनी के सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. तो वहीं सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रति वोट डालने की अपील भी की. जयपुर शहर अध्यक्ष और सिविल लाइंस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौके पर मौजूद रहे. कांग्रेस में आए भारत वाहिनी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details