जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक 7 साल की मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के दरिंदगी (Rape case in jaipur) करने मामला सामने आया है. वारदात को लेकर बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि 7 साल की मासूम अपने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को नाना कह कर बुलाती है. आरोपी ने मासूम की मां को अपनी धर्म बेटी बना रखा है, जिसके चलते मासूम और उसकी मां का पड़ोसी के घर में आना जाना था.
कुछ दिनों पहले मासूम के माता-पिता मासूम को पड़ोसी के घर पर छोड़कर किसी काम से बाजार गए थे. इस दौरान आरोपी ने मासूम के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की. जब बच्ची के माता-पिता बाजार से लौटे तब उसने उन्हें रोते हुए पूरी कहानी बताई. साथ ही मासूम ने अपने परिजनों को बताया कि पहले भी में जब उनका मकान बन रहा था और वे उसे नाना के पास छोड़ कर गए थे, तब भी उसने घिनौनी हरकतें की थी. हरकत के बाद जब मासूम रोने लगती तो उसे चुप कराने के लिए आरोपी चॉकलेट और मोबाइल फोन में गेम का लालच देता था.