जयपुर. प्रदेश की राजधानी स्थित जमवारामगढ़ इलाके में चांदी के कड़े लूटने के लिए कुल्हाड़ी से महिला की हत्या करने के मामले में प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है. परिजन अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से ही धरने पर बैठे हुए थे. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की. वार्ता के दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच धरना समाप्त करने की सहमति बन गई है.
पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये मुआवजा और डेयरी बूथ देने की घोषणा की गई है. 5 लाख रुपये सरकार और 3 लाख रुपये अन्य स्तर पर मुआवजा दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है. परिजन 25 लाख रुपए मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे.
समझाइश के बाद सहमति बनने पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जमवारामगढ़ के खतेहपुर गांव में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
महिला की नृशंस हत्या के प्रकरण में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर को पत्र लिखकर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी लाठर से फोन पर बात की इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की गई है. इस पूरे प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट भी पेश करने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान: खेत में महिला की बेरहमी से हत्या, पैर काटकर लूट लिये कड़े
चांदी के कड़े के लिए की थी हत्या
बता दें कि मंगलवार दोपहर जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार करके गीता देवी शर्मा की हत्या कर दी थी. बदमाशों ने गर्दन काटकर महिला की हत्या करने के बाद दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए थे. महिला भैंस चराने के लिए खेत में गई थी. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया था. सूचना पर आंधी थाना और जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए हत्यारों को पकड़ना काफी बड़ी चुनौती बन गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
100 पुलिसकर्मी जुटे जांच में