करौली.करौली जिले के मंडरायल थानाक्षेत्र में कोचिंग के लिए घर से निकली बच्ची का गांव में ही शव मिला (Coaching Girl Murder In Karauli) था. परिवार वालों ने अपहरण कर हत्या की आशंका जताई. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. आरोपियों की धरपकड़ तुरंत करने की मांग के साथ परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद तक अंतिम संस्कार नहीं किया. परिवार वालों से संवेदना जाहिर करने पहुंचे सांसद मनोज राजौरिया भी रात पर धरना स्थल पर मौजूद रहे. यहां स्थानीय विधायक और पंचायती राज मंत्री रमेश मीना भी पहुंचे और समझाइश की कोशिश की.
सात दिनों में गिरफ्तारी का वादा:प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री रमेश मीना धरना स्थल पर पहुंचे (Minister Ramesh Meena In Karauli) और भरोसा दिलाया कि आगामी 7 दिनों में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने इस बाबत वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए. मंत्री ने सहायता राशि दिलाने की भी बात कही. मीना के समझाने और बहुत कोशिशों के बावजूद ग्रामीण गिरफ्तारी पर अड़े रहे और अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हुए.
सांसद ने दुख में दिया साथ:घटना की जानकारी मिलने के बाद (14 year Old Girl Kidnapped and Murdered in Karauli) करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजौरिया भी गांव पहुंचे.उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद परिजनों को ढांढस बंधाया. सांसद उनके साथ धरने पर (MP In Protest) बैठ गए. उन्होंने धरना स्थल पर ही बुधवार की रात गुजारी