राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / crime

Coaching Girl Murder In Karauli: कोचिंग छात्रा का मर्डर, 24 घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं... गिरफ्तारी पर अड़े परिजन - Minister Ramesh Meena In Karauli

करौली में कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग बच्ची के मर्डर(Coaching Girl Murder In Karauli) मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ परिजन धरने पर बैठ गए हैं. 24 घंटे बाद तक भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिवार को ढांढस बंधाने सांसद डॉ मनोज राजौरिया भी मौके पर पहुंचे और पूरी रात धरना स्थल पर ही गुजारी. इस बीच स्थानीय विधायक और पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया.

Coaching Girl Murder In Karauli
कोचिंग में पढ़ने गई बच्ची का मिला शव

By

Published : Jun 15, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 7:29 AM IST

करौली.करौली जिले के मंडरायल थानाक्षेत्र में कोचिंग के लिए घर से निकली बच्ची का गांव में ही शव मिला (Coaching Girl Murder In Karauli) था. परिवार वालों ने अपहरण कर हत्या की आशंका जताई. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. आरोपियों की धरपकड़ तुरंत करने की मांग के साथ परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद तक अंतिम संस्कार नहीं किया. परिवार वालों से संवेदना जाहिर करने पहुंचे सांसद मनोज राजौरिया भी रात पर धरना स्थल पर मौजूद रहे. यहां स्थानीय विधायक और पंचायती राज मंत्री रमेश मीना भी पहुंचे और समझाइश की कोशिश की.

सात दिनों में गिरफ्तारी का वादा:प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री रमेश मीना धरना स्थल पर पहुंचे (Minister Ramesh Meena In Karauli) और भरोसा दिलाया कि आगामी 7 दिनों में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने इस बाबत वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए. मंत्री ने सहायता राशि दिलाने की भी बात कही. मीना के समझाने और बहुत कोशिशों के बावजूद ग्रामीण गिरफ्तारी पर अड़े रहे और अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हुए.

सांसद ने दुख में दिया साथ:घटना की जानकारी मिलने के बाद (14 year Old Girl Kidnapped and Murdered in Karauli) करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजौरिया भी गांव पहुंचे.उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद परिजनों को ढांढस बंधाया. सांसद उनके साथ धरने पर (MP In Protest) बैठ गए. उन्होंने धरना स्थल पर ही बुधवार की रात गुजारी

क्या है मामला?: जानकारी के मुताबिक 14 साल की बच्ची मंगलवार 10 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी. तय समय पर वापस नहीं लौटी तो परिजन फिक्रमंद हुए और उन्होंने पुलिस में गुहार लगाई. एक दिन बाद ही मंडरायल किले के नजदीक बच्ची का शव मिला. शव को देख अंदाजा लगाया गया कि नाबालिग को किले से धक्का दिया गया जिसके बाद उसने दम तोड़ (Teenager Kidnapped And Murdered In Karauli) दिया. थानाधिकारी ने बताया की घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही करौली से FSL टीम को तथ्य जुटाने के लिए बुलाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद करौली से पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-Karauli Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

जानकारी में सामने आया है कि लड़की के कॉपी रजिस्टर पेन घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर थे. एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाकर डेड बॉडी को मंडरायल सीएचसी परिसर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है. पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है कि घटना को बदमाशों ने क्यो अंजाम दिया (Karauli coaching Girl Murder). घटना से पहले बच्ची के साथ कोई गलत काम तो नहीं हुआ इसे लेकर भी पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details