राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Main accused arrested: उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सद्दाम गिरफ्तार - Youth murdered in old enmity

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुई एक युवक की निर्मम हत्या के मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया (Murder accused arrested in Udaipur) है. मामले में पहले 5 लोगों की​ गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस के अनुसार, युवक को पुरानी रंजिश के चलते मारा गया.

Youth murdered in old enmity, main accused arrested by Udaipur police
उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सद्दाम गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2022, 7:30 PM IST

उदयपुर. जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में पिछले महीने एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इस मामले में शुक्रवार को अंबामाता थाना पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर (Murder accused arrested in Udaipur) लिया.

इस मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की (Youth murdered in old enmity) गई. अंबामाता थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 20 जून को अंबामाता थाने में एक मामला सामने आया था जिसमें कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. प्रारंभ में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी थी. अब पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:उदयपुर हत्याकांड: घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर मिली लावारिस स्कूटी, एनआईए की टीम कर रही जांच

बता दें कि हत्यारों ने युवक पर चाकू और अन्य हथियारों से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. परिवार के लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरी वारदात में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते गिजाली की हत्या की गई. इस वारदात के मुख्य आरोपी को शनिवार को कपासन दरगाह से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details