राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Youth drowned in lake : दोस्तों संग पिछोला झील में नहाने गया था युवक, डूबने से हुई मौत - Youth drowned in Jheel

उदयपुर की पिछोला झील में नहाने आए एक युवक की गुरुवार को डूबने से मौत हो (Youth drowned in Pichola lake in Udaipur ) गई. इस दौरान उसके दोस्त भी साथ में मौजूद थे, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर पाया. बताया जाता है कि युवक किनारे से काफी दूर चला गया था.

Youth died after drowned in Pichola Jheel in Udaipur
दोस्तों संग पिछोला झील में नहाने गया था युवक, डूबने से हुई मौत

By

Published : Jun 23, 2022, 3:24 PM IST

उदयपुर. शहर की पिछोला झील में नहाने के दौरान एक युवक के डूबने से मौत हो गई. गणगौर घाट किनारे एक युवक अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को नहाने के लिए पहुंचा था. नहाने के दौरान गहराई में जाने से युवक झील में डूब (Youth died after drowned in Pichola lake in Udaipur) गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान झील में युवक के नहाने के दौरान उसके दोस्त भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची. ऐसे में काफी जुगत के बाद युवक को झील में ढूंढ कर बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने युवक के शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मल्लातलाई के हर्ष नगर निवासी कुशल अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को गणगौर घाट पर नहाने के लिए पहुंचा था. इस दौरान झील में तैरने के दौरान युवक घाट किनारे से काफी दूर चला गया. ऐसे में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस पूरे मामले की परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें:Bundi News : तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details