उदयपुर.जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात (youth Dead body found hang in Udaipur) में उसके गैराज में फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया है. मृतक रविंद्र सिंह चौहान के परिजन बेटे की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में कुछ युवकों के इस घटना में शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है. संदिग्ध युवकों का मोबाइल भी फिलहाल स्विच ऑफ आ रहा है.
इस बीच बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई. परिजन इस बात पर अड़े हैं कि पुलिस जब तक मामले में गहनता से निष्पक्ष जांच नहीं करती तब तक वह मृतक रविंद का शव नही उठाएंगे.