राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में युवक का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उदयपुर में रविवार को एक युवक का शव उसके गैराज में संदिग्ध हालात (youth Dead body found hang in Udaipur) में फंदे पर लटका मिला. युवक के पिता गैरज पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई. परिजनोें ने हत्या का शक जताया है. युवक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

youth Dead body found hang in Udaipur
युवक का शव फंदे से लटका मिला

By

Published : Jul 3, 2022, 6:03 PM IST

उदयपुर.जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात (youth Dead body found hang in Udaipur) में उसके गैराज में फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया है. मृतक रविंद्र सिंह चौहान के परिजन बेटे की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में कुछ युवकों के इस घटना में शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है. संदिग्ध युवकों का मोबाइल भी फिलहाल स्विच ऑफ आ रहा है.

इस बीच बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई. परिजन इस बात पर अड़े हैं कि पुलिस जब तक मामले में गहनता से निष्पक्ष जांच नहीं करती तब तक वह मृतक रविंद का शव नही उठाएंगे.

पढ़ें.वाह री बांसवाड़ा पुलिस! 14 घंटे तक फंदे से लटका रहा पोस्टमास्टर का शव, मूक दर्शक बन घरवालों के आने का करती रही इंतजार

इस मामले को लेकर उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि रविंद्र सिंह चौहान का पेसिफिक कॉलेज के पास एक गैराज है. उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला. लेकिन रविंद्र इस तरह का कदम नहीं उठा सकता. वह लंबे समय से रविंद्र को जानते हैं. इसके पीछे जरूर कोई कारण रहा होगा. पुलिस जब तक इस मामले में गहन अनुसंधान और जांच नहीं करती तब तक हम शव नहीं उठाएंगे. जानकारी में सामने आया कि बैदला निवासी रविंद्र शनिवार को भीलों का बेदला स्थित अपने गैराज पर थे. इस दौरान पिता लक्ष्मण सिंह वहां पहुंचे तो रविंद्र फंदे से लटका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details