राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सिलेंडर को पहनाई माला - उदयपुर यूथ कांग्रेस

देश में लगातार गैस के सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां दिनों दिन हो रही गैस सिलिंडर की दामों में बढ़ोतरी के कारण निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. इस बीच उदयपुर में भी यूथ कांग्रेस की ओर से इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 3:54 PM IST

उदयपुर. देश में लगातार गैस के सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां दिनों दिन हो रही गैस सिलिंडर की दामों में बढ़ोतरी के कारण निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. वहीं, इस बीच उदयपुर में भी यूथ कांग्रेस की ओर से इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें कि मार्च के पहले दिन फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में उछाल आया है. जिसके तहत सोमवार को इसकी कीमत में 25 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, दिन ब दिन बढ़ती महंगाई के चलते आम जनता त्रस्त हो चुकी है.

इसी बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को युथ कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के अरमान जैन ने बताया कि फरवरी के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए का उछाल आया था. पहले, 4 फरवरी को 25 रुपए, 14 फरवरी को 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को इसमें 25 रुपए का इजाफा हुआ था.

फरवरी महीने में रसोई गैस का दाम 100 रुपए बढ़ गया. पिछले एक महीने में कीमत में चौथी बार तेजी आई है और अब तक 125 रुपए बढ़ गए हैं. साथ ही पेट्रोल और डिजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिसका सबसे ज्यादा असर मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है.

पढ़ें:बजट सत्र LIVE : टोल विरोधी बैनर के कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे आहोर विधायक छगन सिंह

जैन ने बताया कि गैस सिलेंडर को माला पहनाकर हमने यह दर्शाने की कोशिश की है कि मध्यमवर्गीय परिवार अब सिलिंडर नहीं खरीद पाएंगे. यूथ कांग्रेस के अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने कोई राहत नहीं दी और इसी तरह दामों में इजाफा होता रहा तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे और पूंजीपतियों की सरकार को जगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details