उदयपुर. देश में लगातार गैस के सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां दिनों दिन हो रही गैस सिलिंडर की दामों में बढ़ोतरी के कारण निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. वहीं, इस बीच उदयपुर में भी यूथ कांग्रेस की ओर से इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें कि मार्च के पहले दिन फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में उछाल आया है. जिसके तहत सोमवार को इसकी कीमत में 25 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, दिन ब दिन बढ़ती महंगाई के चलते आम जनता त्रस्त हो चुकी है.
इसी बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को युथ कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के अरमान जैन ने बताया कि फरवरी के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए का उछाल आया था. पहले, 4 फरवरी को 25 रुपए, 14 फरवरी को 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को इसमें 25 रुपए का इजाफा हुआ था.