उदयपुर. घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रदेश में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को उदयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर रोटियां सेंकी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दामों से आमजन की परेशानी बढ़ गई है.
घरेलू गैस के बढ़ते दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट के बाहर चूल्हे पर सेंकी रोटियां - rajasthan latest hindi news
घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रदेश में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को उदयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें:अलवर: किसानों के समर्थन में कांग्रेसिययों ने किया प्रदर्शन, सांसद के घर के बाहर धरने पर बैठे
कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ सरकार लगातार सिलेंडर की रेट में वृद्धि कर रही है, जिससे घर का खर्चा उठाना भारी पड़ने लगा है. इस बीच मीडिया से बातचीत में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के शहर प्रभारी मितेंद्र दर्शन ने कहा कि लगातार बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों की वजह से लोगों को चूल्हे पर रोटी सेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है. लेकिन, मोदी सरकार लगातार घरेलू गैस के दामों में वृद्धि ही कर रही है. इसे लेकर यूथ कांग्रेस लगातार मोदी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.