राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उम्मीद थी कि लाल किले से मोदी मन की बात के अलावा भी कुछ और बातें करेंगे : श्रीनिवास - Youth Congress National President Srinivas

श्रीनिवास बीवी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जेल जाने से, लाठी खाने से कभी डरेगा नहीं. पिछले 8 महीने से देश में अन्नदाता सड़कों पर बैठकर कृषि के काले कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहा है. लेकिन बीजेपी की सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी

By

Published : Aug 16, 2021, 10:50 PM IST

उदयपुर. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी शाम उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए श्रीनिवास ने ताबड़तोड़ मोदी सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जनता को इस बार काफी उम्मीद थी कि वे मन की बात के अलावा भी कुछ काम की बातें करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. जनता कोरोना संक्रमण, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, बेरोजगारी से त्रस्त है लेकिन सरकार मदमस्त है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से जब विरोध किया जाता है तो ये लोग उन पर कानूनन कार्रवाई करते हैं. मध्य प्रदेश में जहां हमारे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और अन्य पदाधिकारियों पर 25 सौ से अधिक केस बनाए गए. यह दर्शाता है कि सरकार किस तरह से तानाशाही से काम कर रही है.

पढ़ें- केंद्र सरकार से युवा नाराज, कांग्रेस से जुड़ने के लिए कर रहे संपर्क - श्रीनिवास बीवी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जेल जाने से लाठी खाने से कभी डरेगा नहीं, पिछले 8 महीने से देश में अन्नदाता सड़कों पर बैठकर इन कृषि के काले कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहा है. लेकिन बीजेपी की सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

मोदी सरकार ने देश की जनता से अच्छे दिन के वादे किए थे लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. अब देश के युवा इन लोगों की हकीकत जान चुके हैं. यहां से श्रीनिवास बीवी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details