राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में व्यापारी ने की आत्महत्या, 5 पेज का सुसाइड नोट मिला...दंपती कर रहा था परेशान - उदयपुर में व्यापारी ने की आत्महत्या,

उदयपुर में व्यापार करने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर (Youth committed suicide in Udaipur) ली. उसने 5 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें एक अधिकारी और उसकी पत्नी पर आरोप लगाए गए हैं. परिजनों का आरोप है कि एक महिला मृतक को ब्याज के पैसों के लिए तंग करती थी. जब तक आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव नहीं उठाएंगे.

Youth committed suicide in Udaipur
आत्महत्या 5 पेज का सुसाइड नोट मिला दंपति कर रहा था युवक को परेशान

By

Published : Mar 14, 2022, 7:21 PM IST

उदयपुर. जिले में एक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक ने एक 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा (Youth left suicide note before suicide in Udaipur) है. इसमें एक अधिकारी और उसकी पत्नी पर आरोप लगाए गए हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे परेशान कर मरने के लिए मजबूर किया गया था. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव को नहीं उठाएंगे.

आज एमबी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने ब्याज के पैसे चुकाने से तंग आकर आत्महत्या की है. पैसे उधार देने वाली महिला उसे प्रताड़ित करती थी. परिजनों ने आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है.

पढ़ें:निःसंतान होने के दुख में पति-पत्नी ने खाया विषाक्त पदार्थ, दंपती का उपचार जारी

परिजनों का आरोप है कि हेमलता मोगरा नाम की महिला से दीपक ने व्यापार के लिए पैसे उधार लिए थे. जिसकी पूरी राशि ब्याज सहित लौटा दी थी. इसके बावजूद महिला दीपक को दिन में कई बार कॉल कर परेशान करती थी. मृतक दीपक की पत्नी विकास मेहता ने आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग की है.

पढ़ें:Old man suicide in Barmer: पोस्टमैन की धमकियों से आहत बुजुर्ग ने टांके में कूदकर की आत्महत्या

उनका कहना है कि जब तक आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे शव नहीं उठाएंगे. मृतक की बहन का कहना है कि उनके भाई ने ब्याज से तंग आकर अपनी जान दे दी. उससे इतना ब्याज मांगा गया था कि वो चुका नहीं पाया. परिवार ने अपने जेवरात, जायदाद बेचकर उसका पूरा पैसा ब्याज सहित चुका दिया था. इसके बावजूद उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि दीपक को परिजनों को मारने तक की धमकी दी गई थी.

पढ़ें:भतीजी ने फूफा के घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने मामला कराया दर्ज

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में एक अधिकारी और उसकी पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. ब्याज के पैसे चुकाने के बाद भी दंपती लगातार युवक को परेशान करते रहे. व्यापारी दीपक सूरजपोल में दुकान करता था. बेटे के घर नहीं लौटने पर पिता जब दुकान पहुंचे, तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मृतक ने 5 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details