उदयपुर.भूपालपूरा थाना क्षेत्र के कृष्णपुरा इलाके में गुरूवार की शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मीठा नीम का रहने वाला जोरावर सिंह कृष्णपुरा में किराए के मकान में रहता था और आज श्याम उसने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर भूपालपूरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
उदयपुर में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में - आत्महत्या
उदयपुर के भूपालपूरा थाना क्षेत्र के कृष्ण पुरा इलाके में गुरूवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
youth, suicide, Udaipur
पढ़ें. धौलपुर और करौली में आतंक फैलाने वाला डकैत 'धीरा' गिरफ्तार
आपको बता दें कि युवक की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. साथ ही पुलिस मृतक की कॉल डिटेल्स और अन्य जानकारियां भी जुटा रही है ऐसे में अब देखना होगा पुलिस आत्महत्या की गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है.