राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में डेयरी पर पिस्टल लेकर पहुंचा युवक, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ शख्स

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल का मर्डर जिस इलाके में हुआ वहीं एक युवक पिस्तौल के साथ दिखा. ये फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. जिसमें दुकान पर घी खरीदने आए युवक के पैन्ट की फ्रंट पॉकेट में पिस्तौल चमक रही है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

By

Published : Aug 16, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:19 PM IST

Udaipur Young Man With Pistol
उदयपुर में डेयरी पर पिस्टल लेकर पहुंचा युवक

उदयपुर.शहर के धानमंडी इलाके में सोमवार को एक युवक डेयरी की दुकान पर पिस्टल लेकर पहुंच गया (Udaipur Young Man With Pistol ). पैंट और टीशर्ट पहने युवक अपनी जेब में पिस्टल के साथ डेयरी पर घी खरीदने पहुंचा था. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक बार-बार अपनी जेब में रखी पिस्टल देख रहा है. वो काउंटर पर बैठी महिल के हाथ में कुछ थमा रहा है. उसके हाथ में एक थैला भी है. जिस वक्त ये सब कुछ घटा रहा था उस दौरान दुकान का मालिक मौजूद नहीं था.

200 रुपए का घी ले चलता बना: दुकान पर व्यापारी का बेटा और उसकी मां बैठे हुए थे. युवक 200 रुपए का घी खरीदने के लिए पहुंचा. दुकानदार के बेटे ने युवक को घी तौलकर दिया. इस बीच उसने युवक की जेब में पिस्टल देखी वो हैरान रह गया. घी का पैकेट थाम पिस्टल धारी युवक वहां से चलता बना.

उदयपुर में डेयरी पर पिस्टल लेकर पहुंचा युवक

अकेला नहीं था युवक:दुकान के बाहर और भीतर लगे कैमरे से पता चलता है कि युवक अकेला नहीं था बल्कि उसका साथी भी दुकान से कुछ दूर मौजूद था. दुकानदार के बेटे ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को दी. जिसके बाद व्यापारी धानमंडी थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट दी गई. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने भी आनन-फानन में इलाके के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया.

पढ़ें-उदयपुर में लगाई गई धारा 144, एक महीने तक धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध

पुलिस ने की तस्दीक: थाना अधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि व्यापारी ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. अब तक की पड़ताल में पता चला है कि पिस्टल धारी युवक ने दुकानदार को किसी तरह की धमकी नहीं दी है. पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करवा दी है. पीड़ित व्यापारी की डेयरी धानमंडी इलाके में कन्हैया लाल साहू के दुकान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है.

पहले भी मिली है धमकी:हालांकि इससे पहले भी धानमंडी इलाके के दो व्यापारी और सेल्समैन को व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली थी.वहीं एक सेल्समैन को राह चलते दो बाइक सवारों को भी धमकाया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated : Aug 16, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details