उदयपुर.अनाधिकृत संगठन के नाम की रसीद बनाकर राम मंदिर (Ram Temple) के लिए धन जुटाते एक युवक को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, सुखेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति के उदयपुर महानगर प्रमुख अशोक प्रजापत ने बताया कि केसरिया हिन्दु परिषद के नाम की रसीदों पर राम मंदिर के लिए कुछ युवक चंदा जुटा रहे थे. इसकी जानकारी उन्हें बुधवार को मिली थी. गुरुवार सुबह से ही विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी तलाश शुरू कर दी और शाम को उनके पकड़ में आते ही उन्हें सुखेर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें:जयपुर डिस्कॉम में 'बेअसर' रही पतंगबाजी न करने की अपील, गुलाबी नगरी में कई जगहों पर गुल रही बिजली
प्रजापत ने बताया कि राम मंदिर निर्माण का पावन कार्य हो रहा है, जिसके लिए पूरे देश में घर-घर जाकर हर परिवार से उनकी श्रद्धा को समर्पित भाव से मंदिर निर्माण के लिए पहुंचाने का अभियान 15 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए अयोध्या से ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 10, 100 और 1 हजार रुपए के कूपन आए हैं. उन पर विशेष नंबर भी अंकित हैं.
उन्होंने आमजन से अपील किया है कि निधि समर्पण अभियान के लिए स्थानीय नगर, ग्राम और मोहल्ले स्तर तक समितियां बनाई गई हैं. इनमें शामिल कार्यकर्ताओं से उस क्षेत्र के आमजन पहले से ही परिचित होंगे. उन्होंने कहा कि आमजन के साथ धोखा करने वाले तुरंत पकड़ में आ रहे हैं. फिलहाल, अशोक प्रजापत ने भगवान राम के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है.