राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन जुटाने वाला युवक पुलिस के हवाले - अयोध्या राम मंदिर डोनेशन

उदयपुर में भगवान राम के नाम पर धोखाधड़ी कर धन उगाही का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर कुछ लोग बिना मान्यता प्राप्त संगठन के नाम की रसीद बनाकर धन एकत्रित कर रहे थे. हालांकि, इस मामले के बारे में जैसे ही विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं को पता चला. तुरंत ही उस संगठन के कर्ताधर्ता की खोजकर पुलिस के हवाले कर दिया.

राम मंदिर, Ram mandir, udaipur latest news, Raise money by creating fake receipt, फर्जी रसीद बनाकर धन उगाही, Crime news, Fraud in Udaipur, Cheating in name of Lord Ram, Cheating by making fake receipt, क्राइम न्यूज, उदयपुर में ठगी, भगवान राम के नाम पर ठगी, फर्जी रसीद बनाकर ठगी
फर्जी रसीद बनाकर धन उगाही

By

Published : Jan 15, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 10:46 AM IST

उदयपुर.अनाधिकृत संगठन के नाम की रसीद बनाकर राम मंदिर (Ram Temple) के लिए धन जुटाते एक युवक को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, सुखेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्जी रसीद की प्रतिलिपि

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति के उदयपुर महानगर प्रमुख अशोक प्रजापत ने बताया कि केसरिया हिन्दु परिषद के नाम की रसीदों पर राम मंदिर के लिए कुछ युवक चंदा जुटा रहे थे. इसकी जानकारी उन्हें बुधवार को मिली थी. गुरुवार सुबह से ही विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी तलाश शुरू कर दी और शाम को उनके पकड़ में आते ही उन्हें सुखेर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें:जयपुर डिस्कॉम में 'बेअसर' रही पतंगबाजी न करने की अपील, गुलाबी नगरी में कई जगहों पर गुल रही बिजली

प्रजापत ने बताया कि राम मंदिर निर्माण का पावन कार्य हो रहा है, जिसके लिए पूरे देश में घर-घर जाकर हर परिवार से उनकी श्रद्धा को समर्पित भाव से मंदिर निर्माण के लिए पहुंचाने का अभियान 15 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए अयोध्या से ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 10, 100 और 1 हजार रुपए के कूपन आए हैं. उन पर विशेष नंबर भी अंकित हैं.

धन उगाही करने वाला युवक

उन्होंने आमजन से अपील किया है कि निधि समर्पण अभियान के लिए स्थानीय नगर, ग्राम और मोहल्ले स्तर तक समितियां बनाई गई हैं. इनमें शामिल कार्यकर्ताओं से उस क्षेत्र के आमजन पहले से ही परिचित होंगे. उन्होंने कहा कि आमजन के साथ धोखा करने वाले तुरंत पकड़ में आ रहे हैं. फिलहाल, अशोक प्रजापत ने भगवान राम के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details