उदयपुर.जिले के सराड़ा तहसील में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्रेम प्रसंग में नाकाम रहने पर प्रेमी जोड़े ने गांव के पास ही एक ही फंदे से लटक आत्महत्या कर ली.
पढ़ें-जोधपुर में दुष्कर्म के दो मामले, आरोपियों ने पीड़िताओं के फोटो सोशल मीडिया पर डाले
जानकारी के अनुसार नठारा गांव के कऊजा फला में एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग में परिवार के नहीं मानने पर दोनों ने मिलकर आत्महत्या कर ली. वहीं, खुदकुशी का पता चलने पर आसपास के सैकड़ों ग्रामवासी मौके पर इकट्ठा हो गए.
क्षेत्र के युवक जगदीश और आशा एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर घर वाले राजी नहीं थे और दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी. जब दोनों ने इस पूरे मामले को लेकर अपनों से बात करने की कोशिश की तो बात नहीं बनी. इसके बाद दोनों ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.
घटना की सूचना मिलने पर सराड़ा थाना अधिकारी अनिल विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और प्रेमी जोड़े के शवों को नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सराडा पीएससी के मुर्दाघर में रखवाया. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.