उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. झीलों की नगरी में आयोजित होने जा रहे इस म्यूजिक फेस्टिवल का यह पांचवां संस्करण है. जिसमें 10 देशों के डेढ़ सौ से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
बता दें कि भारत में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल सिर्फ लेक सिटी उदयपुर में ही आयोजित होता है और इस बार इस के पांचवे संस्करण में स्पेन, फ्रांस, स्विटजरलैंड, ईरान, लोबान, पुर्तगाल, भारत सहित कई अन्य देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते दिखाई देंगे. वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजक हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने बताया कि इस फेस्टिवल से उदयपुर और राजस्थान के कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिनकी कला को अब तक नहीं मिल पाया.