उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. शहर के समीप खेड़ा कानपुर में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए आरसीए को जमीन आवंटित करने के लिए राशि की डिमांड निकाल दी गई है.
जानकारी के अनुसार ये स्टेडियम राजस्थान के बेहतरीन स्टेडियम में शामिल होगा. साथ ही यूआईटी की ओर से आवंटन पत्र जारी करने के बाद यूआईटी की शर्तों में बताया गया है कि क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण होने के 2 साल के भीतर आरसीए को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराना इस स्टेडियम में सुनिश्चित करेगा. जिसके बाद अधिकारियों ने अन्य काम को लेकर रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है.