उदयपुर. जिले के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मकान में मिस्त्री का काम करने वाले रामलाल कुमावत का शव रस्सी से झूलता मिला. बता दें कि मिस्त्री रामलाल कुमावत का शव मंगलवार को निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर मिला. मामले में रामलाल के साथ काम करने वाले कुछ मजदूरों ने बताया कि रामलाल, रोजाना की तरह दूसरे मजदूरों के आने से पहले ही काम पर आ गया था. जिसेक बाद 9:00 बजे जब साथी मजदूर किसी काम से तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो, वहां उन्होंने रामलाल का शव सीढ़ियों के साथ लगी रेलिंग में रस्सी से झूलता हुआ देखा.
निर्माणाधीन इमारत में रस्सी से लटकता मिला मजदूर का शव - निर्माणाधीन मकान
उदयपुर में धान मंडी थाना क्षेत्र में एक मकान में मजदूरी कर रहे मिस्त्री की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मामा में रामलाल के साथ काम करने वाले साथी मजदूरों ने बताया कि रामलाल रोजाना की तरह दूसरे मजदूरों के आने से पहले ही काम पर आ गया था. उसके बाद 9 बजे जब साथी मजदूर किसी काम के लिए तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो, वहां उन्होंने रामलाल का शव सीढ़ियों के साथ लगी रेलिंग में रस्सी से झूलता हुआ देखा.
पढ़ें- कोटा पुलिस कारनामा : बर्खास्त हेड कांस्टेबल रविंद्र मलिक के खिलाफ पुलिस ने 31 फरवरी को कार्रवाई की
घबराए हुए मजदूरों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है, और अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी जारी है. इस पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद जहां एक तरफ राम लाल के परिवार में शोक का लहर है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.