उदयपुर.शहर से रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाई गई. इस रेलगाड़ी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1448 मजदूर थे. बता दें, कि यह रेलगाड़ी उदयपुर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए रवाना हुए. इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा भी मौजूद रहे.
मीणा ने इस दौरान यात्रियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी तो साथ ही केंद्र और देश के सभी राज्य की सरकारों से मजदूरों के लिए अधिक से अधिक रियायत देने की अपील भी की. रघुवीर मीणा ने कहा, कि इस लॉकडाउन और कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित और परेशान इस देश में अगर कोई हुआ है तो वह इस देश के मजदूर है. ऐसे में सरकार को बिना किसी राजनीति के मजदूरों के लिए काम करना चाहिए.