उदयपुर. जिले में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. बता दें कि उदयपुर के कलेक्ट्रेट के बाहर शुक्रवार को बीजेपी के धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए. वहीं धरना प्रदर्शन में गुलाब चंद कटारिया ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और इस्तीफे की मांग की.
बता दें कि जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया गया. इस धरना का नेतृत्व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर के विधायक गुलाबचंद कटारिया ने किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कटारिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि महिलाएं राजस्थान में सुरक्षित नहीं है और दुष्कर्म की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.