उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में शुक्रवार को गणगौर का पर्व महिलाएं और युवतियां बड़े ही एहतियात के साथ मना रही हैं. इस अवसर पर महिलाओं ने गणगौर माता की पूजा कर देश में जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए दुआएं मांगी. वहीं, महिलाओं ने मंदिर में बारी-बारी से पूजा कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा.
गौरतलब है कि उदयपुर में गणगौर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के कहर के चलते इस पर्व में ज्यादा महिलाएं इसमें भाग नहीं ले पा रही. हालांकि, महिलाएं पूरे पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर गणगौर की पूजा करती हुई नजर आई. इस दौरान कुंवारी कन्याओं ने भी मां गणगौर की पूजा कर विशेष आशीर्वाद लिया.