भरतपुर. शहर की सिमको कॉलोनी निवासी एक महिला घर से बिना बताए निकल गई. घर वालों ने आस पड़ोस में देखा लेकिन कहीं नहीं मिली. बाद में कॉलोनी के पास एक कुंडा में महिला का शव मिला.
महिला का गड्ढे में मिला शव पढ़ें- कामां में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी सेल्समैन से स्कूटी और 25 हजार रुपए की नकदी
मृतका का बेटा मनोज ने बताया कि मां लक्ष्मी आरबीएम अस्पताल में भर्ती थी. पिता से बोलकर वे अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चली गई. अगले दिन गुरुवार को मनोज और उसके पिता नौकरी पर चले गए. इसके बाद परिजनों का फोन आया कि सुबह 11 बजे से मां घर पर नहीं है.
परिजनों ने लक्ष्मी को पड़ोस में देखा, लेकिन कहीं नहीं मिली. इसके बाद सूचना मिलने पर मनोज फैक्ट्री से घर की तरफ चल दिया. रास्ते में सिमको क्षेत्र में एक कुंडा पर भीड़ लगी हुई थी. मनोज ने जब वहां जाकर देखा तो कुंडा में उसकी मां का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद मनोज ने उद्योग नगर थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी और शव निकलवाया.
इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.