उदयपुर.जिले में लगातार पैंथर का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर पैंथर का आतंक देखने को मिला है. घर के बाहर सो रही महिला पर पैंथर ने हमला कर दिया. इसमें मांगी बाई नाम की महिला की मौत हो गई. मामला सिंघटवाड़ा पंचायत के पन्ना फला क्षेत्र का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी, गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, नई गाइडलाइन को मिलेगी मंजूरी
जानकारी के अनुसार महिला का शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर जवार माइंस थाना पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची.
परिजन और ग्रामीण हुए आक्रोशित
उदयपुर में पैंथर के हमले में महिला की मौत इस दौरान पुलिस को मृतका के परिजन और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों और परिवारजनों को समझाइश करने में जुटी है. वहीं घटना से लोगों में सनसनी फैल गई है. पैंथर के मवेशियों पर हमले के बाद अब इंसानों पर भी पर हमला देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम लोगों के साथ समन्वय बनाने की कोशिश कर रही है.
पैंथर हमले की दहशत में जी रहे ग्रामीण
सिंघटवाड़ा क्षेत्र में बीते एक साल में पैंथर के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. पैंथर ने अब तक 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. यहां के क्षेत्रवासी लम्बे समय से पैंथर के हमले की दहशत में जी रहे है.