उदयपुर. सूरजपोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. उदयपुर रोडवेज बस स्टैंड के समीप की एक महिला की लाश मिली है. सूचना मिलने पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. प्रथम दृश्यता प्रेम-प्रसंग में हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं.
पढे़ं:जयपुर: डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख 80 हजार रुपए के नोट बरामद
लव मैरिज करने वाले कपल ने खाया जहर
चित्तौड़गढ़ में कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के बड़ी गुवाड़ी में रहने वाले एक दंपती ने अज्ञात कारणों के कारण के चलते जहर खा लिया. पति की मौत हो गई है. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के पुराने शहर में स्थित बड़ी गुवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती दीपक उर्फ देवेंद्र और उसकी पत्नी नीतू छिपा ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने उन्हें जिला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया.
नागौर में दलित महिला से गैंगरेप
नागौर में दलित महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 2 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. एडिशन एसपी संजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सीओ मकराना पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता के बयान लिए. 19 जनवरी को दलित महिला पड़ोसी के खेत पर छाछ लेने गई थी तभी तीन लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया.