उदयपुर. पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुछ युवतियों को हिरासत में लिया था. जिनमें से एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आरोपी युवती को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद उसे जमानत मिल गई. वहीं अब पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम युवती को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस करने में जुटी है. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सहित 11 पुलिसकर्मियों ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. चिकित्सा और पुलिस विभाग युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रहा है.
उदयपुर पुलिस ने बुधवार को शहर के तीन थाना इलाकों में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी इस दौरान शहर के सुखेर थाना इलाके से 5 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से एक युवती की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. ऐसे में युवती को हिरासत में लेने वाली महिला कांस्टेबल और सुखेर थाने के अन्य अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. सभी पुलिसकर्मियों ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.