राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: पीटा एक्ट कार्रवाई में पकड़ी युवती कोरोना संक्रमित, 11 पुलिसकर्मी सेल्फ क्वॉरेंटाइन

उदयपुर पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से एक युवती कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद 11 पुलिसकर्मियों ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. युवती को रिपोर्ट आने से पहले ही कोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को ट्रेस कर रही है.

corona positive,  corona virus in udaipur,  corona positive in udaipur,  Woman in police custody Corona positive,  woman corona positive in udaipur
कोरोना पॉजिटिव युवती को कोर्ट से जमानत

By

Published : Jul 4, 2020, 4:12 PM IST

उदयपुर. पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुछ युवतियों को हिरासत में लिया था. जिनमें से एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आरोपी युवती को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद उसे जमानत मिल गई. वहीं अब पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम युवती को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस करने में जुटी है. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सहित 11 पुलिसकर्मियों ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. चिकित्सा और पुलिस विभाग युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रहा है.

11 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन

उदयपुर पुलिस ने बुधवार को शहर के तीन थाना इलाकों में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी इस दौरान शहर के सुखेर थाना इलाके से 5 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से एक युवती की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. ऐसे में युवती को हिरासत में लेने वाली महिला कांस्टेबल और सुखेर थाने के अन्य अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. सभी पुलिसकर्मियों ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

पढ़ें:कोरोनिल दवा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने पतंजलि को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब

इससे पहले भी ऐसा ही मामला आ चुका है सामने

बता दें कि 2 दिन पूर्व ऐसी ही घटना उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में भी सामने आई थी जहां पर लूट की साजिश रचते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था. उनमें से दो आरोपी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद में गोवर्धन विलास थाना स्टाफ और कई अन्य लोगों ने भी खुद की होम क्वॉरेंटाइन कर कोरोना जांच करवाई थी. हालांकि सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details