उदयपुर. जिले में हनीट्रैप से जुड़ा एक मामला (honey trap case in udaipur) सामने आया है. एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. शिक्षक और महिला के बीच सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती लंबे समय तक चली. पीड़ित शिक्षक इस दौरान शातिर महिला के इरादों को भांप नहीं पाया और उसके जाल में फंस गया. महिला ने शिक्षक को अपने साथियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसा लिया और 20 लाख रुपए की मांग की. मामला उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. एक शारीरिक शिक्षक की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
सवीना थानाधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया कि झाडोल फलासिया के एक शारीरिक शिक्षक ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 जुलाई को एक महिला ने उसके व्हाट्सएप पर कॉल किया था. उस महिला ने लगातार दो-तीन दिन कॉल किया और बातचीत करने लगी. 25 जुलाई को महिला ने अकेले होने की बात कही तो शिक्षक उसके घर जाने के लिए राजी हो गया. शिक्षक महिला से मिला और और उसे साथ लेकर उसके घर गया. शिक्षक के घर पहुंचने के बाद अचानक 2 से 3 लोग आ गए तो महिला ने उसे बाथरूम में छिपा दिया. इस दौरान उन लोगों में से एक बाथरूम में पहुंचा और मारपीट करते हुए शिक्षक का मोबाइल छीन लिया. उसने शिक्षक का वीडियो बनाते हुए 20 लाख रुपए की मांग की. आरोपी धमकी देते हुए शिक्षक को लेकर उसके घर पहुंचे और 10-10 लाख के दो चेक मांगे. शिक्षक के मना करने पर आरोपियों ने शिक्षक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.