राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षक को हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख मांगे...आरोपी महिला गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

उदयपुर में एक शिक्षको को फोन पर हनी ट्रैप में फंसाकर (honey trap case in udaipur) महिला ने 20 लाख रुपये मांग की. पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत थाने में कर मुकदमा दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

honey trap case in udaipur
शिक्षक को हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख मांगे

By

Published : Jul 29, 2022, 6:49 PM IST

उदयपुर. जिले में हनीट्रैप से जुड़ा एक मामला (honey trap case in udaipur) सामने आया है. एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. शिक्षक और महिला के बीच सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती लंबे समय तक चली. पीड़ित शिक्षक इस दौरान शातिर महिला के इरादों को भांप नहीं पाया और उसके जाल में फंस गया. महिला ने शिक्षक को अपने साथियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसा लिया और 20 लाख रुपए की मांग की. मामला उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. एक शारीरिक शिक्षक की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

सवीना थानाधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया कि झाडोल फलासिया के एक शारीरिक शिक्षक ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 जुलाई को एक महिला ने उसके व्हाट्सएप पर कॉल किया था. उस महिला ने लगातार दो-तीन दिन कॉल किया और बातचीत करने लगी. 25 जुलाई को महिला ने अकेले होने की बात कही तो शिक्षक उसके घर जाने के लिए राजी हो गया. शिक्षक महिला से मिला और और उसे साथ लेकर उसके घर गया. शिक्षक के घर पहुंचने के बाद अचानक 2 से 3 लोग आ गए तो महिला ने उसे बाथरूम में छिपा दिया. इस दौरान उन लोगों में से एक बाथरूम में पहुंचा और मारपीट करते हुए शिक्षक का मोबाइल छीन लिया. उसने शिक्षक का वीडियो बनाते हुए 20 लाख रुपए की मांग की. आरोपी धमकी देते हुए शिक्षक को लेकर उसके घर पहुंचे और 10-10 लाख के दो चेक मांगे. शिक्षक के मना करने पर आरोपियों ने शिक्षक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.

पढ़ें.Honey Trap in Bundi: कांग्रेस नेता के पुत्र को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों हड़पे, गुरुग्राम से आरोपी युवती गिरफ्तार

इसके बाद शिक्षक ने एसपी ऑफिस जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. शिक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों ने लगातार उसे और उसके बेटे को मारने की धमकी दी थी. शिक्षक की ओर से एसपी को रिपोर्ट देने के बाद तुरंत मामला दर्ज कर आदेश दिए. इसके बाद सवीना थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details