उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. उदयपुर में बीती रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा, जो इस सीजन का सबसे कम है. बता दें कि बुधवार सुबह से ही उदयपुर में बादलों की आवाजाही के साथ सर्द हवाओं का दौर भी जारी है. उदयपुर में सुबह 9 बजे तक तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसके चलते लोगों को सर्दी का एहसास हो गया.
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक उदयपुर में तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. शहर का न्यूनतम तापमान एक बार फिर 5 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना बरकरार है. इसी के साथ उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में मावठ होने की संभावना भी बनी हुई है.