उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार का इस कोरोना के बाद पहला बजट 10 फरवरी को आएगा. बजट को लेकर जहां प्रदेश की जनता समेत उदयपुर के कारोबारियों को भी खासी उम्मीद है कि यह बजट कई सौगातों के साथ आएगा. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां आम जनजीवन पटरी से उतर गया था. हर वर्ग के लोगों को कोविड- 19 के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बार के बजट से लोगों और व्यापारियों को क्या उम्मीदें हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की.
होटल एसोसिएशन के भगवान वैष्णव ने बताया कि देश-दुनिया में उदयपुर अपनी पहचान रखता है. यहां की झीले यहां की सुंदरता को देखने के लिए लाखों पर्यटक आते थे, लेकिन कोरोना की वजह से टूरिज्म व्यवसाय पर भी ग्रहण लग गया है. इसकी वजह से होटल एसोसिएशन के लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ा, लेकिन अब राजस्थान सरकार का बजट आ रहा है. हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि लाइसेंस फीस में हमें रियायत दें और आबकारी नीति में भी रियायत दें.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का एक कानून पास किया हुआ है कि सभी सभी होटल को 10 साल का लाइसेंस एक साथ दिया जाएगा. फिर 20 परसेंट छूट दी जाएगी. यह कानून लागू होने के बाद भी अभी तक इसमें कोई अमल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को फिर से छूट देने का काम करना चाहिए और बजट में होटल व्यवसायियों को व्यापार बिल्कुल चौपट हो चुका है, उसमें रियायत देकर हमें लाभ पहुंचाया जाए.
साथ ही कहा कि राज्य सरकार के जीएसटी का टैक्स में भी छूट देनी चाहिए, जिससे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से होटलों का व्यवसाय कम है, इसलिए राज्य सरकार को बिजली के बिल के जो फिक्स चार्ज हैं, उन्हें माफ किया जाए.