राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021: होटल इंडस्ट्री व्यापारियों और लोगों की क्या हैं बजट से उम्मीदें? - rajasthan latest hindi news

प्रदेश की गहलोत सरकार का इस कोरोना के बाद पहला बजट 10 फरवरी को आएगा. इस बार के बजट से उदयपुर के लोगों और व्यापारियों को क्या उम्मीदें हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. देखें पूरी रिपोर्ट...

rajasthan budget 2021, rajasthan budget 2021 expectations
होटल इंडस्ट्री व्यापारियों और लोगों की क्या हैं बजट से उम्मीदें?

By

Published : Feb 10, 2021, 1:33 AM IST

उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार का इस कोरोना के बाद पहला बजट 10 फरवरी को आएगा. बजट को लेकर जहां प्रदेश की जनता समेत उदयपुर के कारोबारियों को भी खासी उम्मीद है कि यह बजट कई सौगातों के साथ आएगा. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां आम जनजीवन पटरी से उतर गया था. हर वर्ग के लोगों को कोविड- 19 के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बार के बजट से लोगों और व्यापारियों को क्या उम्मीदें हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की.

होटल इंडस्ट्री व्यापारियों और लोगों की क्या हैं बजट से उम्मीदें?

होटल एसोसिएशन के भगवान वैष्णव ने बताया कि देश-दुनिया में उदयपुर अपनी पहचान रखता है. यहां की झीले यहां की सुंदरता को देखने के लिए लाखों पर्यटक आते थे, लेकिन कोरोना की वजह से टूरिज्म व्यवसाय पर भी ग्रहण लग गया है. इसकी वजह से होटल एसोसिएशन के लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ा, लेकिन अब राजस्थान सरकार का बजट आ रहा है. हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि लाइसेंस फीस में हमें रियायत दें और आबकारी नीति में भी रियायत दें.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का एक कानून पास किया हुआ है कि सभी सभी होटल को 10 साल का लाइसेंस एक साथ दिया जाएगा. फिर 20 परसेंट छूट दी जाएगी. यह कानून लागू होने के बाद भी अभी तक इसमें कोई अमल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को फिर से छूट देने का काम करना चाहिए और बजट में होटल व्यवसायियों को व्यापार बिल्कुल चौपट हो चुका है, उसमें रियायत देकर हमें लाभ पहुंचाया जाए.

बजट से क्या हैं व्यापारियों की उम्मीदें

साथ ही कहा कि राज्य सरकार के जीएसटी का टैक्स में भी छूट देनी चाहिए, जिससे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से होटलों का व्यवसाय कम है, इसलिए राज्य सरकार को बिजली के बिल के जो फिक्स चार्ज हैं, उन्हें माफ किया जाए.

पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: CM गहलोत का विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद, जानें बजट से क्या हैं उम्मीदें?

वहीं हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी ने बताया कि जब से कोरोना ने दस्तक दी थी, तभी से हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय को काफी परेशानी से जूझना पड़ा. उन्होंने कहा कि जो जीएसटी लेदर के व्यापार है, उसे कम कर देती है तो उसे राहत मिलेगी. वहीं पेपर प्रोजेक्ट पर भी 12% जीएसटी को घटा दिया जाए तो व्यापार और बढ़ेगा. वहीं ऑनलाइन व्यापार से भी उन्होंने कहा कि परेशानी खड़ी हुई है. इससे नीचे वाले व्यापारियों को काफी परेशानी आ रही है. ऑनलाइन व्यापार से जो लोकल व्यापार था, वह ठप हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह व्यापारिक तरीके से ट्रांसफर हुआ है.

ऑनलाइन व्यापार के संबंध में भी कोई कानून बनाया जाए

वहीं अन्य व्यापारी ने अपनी राय देते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि सबसे पहले सरकार को इंटरनेशनल फ्लाइट उसको फिर से खोलना चाहिए, क्योंकि विदेशी मेहमान प्रदेश में पधारेंगे तो व्यापार की गति भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए सरकार को बजट में कोई विशेष योजना देनी चाहिए. जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details