उदयपुर. शहर में इंद्र देव की मेहरबानी लगातार चौथे दिन भी जारी रही. गुरुवार को उदयपुर में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला. जिसके बाद उदयपुर के बाशिंदों को जहां तेज गर्मी और उमस से राहत मिली तो, वहीं उदयपुर के तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली.
झीलों के शहर उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. यह दौर उदयपुर में गुरुवार को भी देखने को मिला. गुरुवार सुबह उदयपुर में सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने जहां शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से परेशान कर दिया.
वहीं शाम होते-होते एक बार फिर उदयपुर के आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया. जिसके कुछ ही देर बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. अचानक शुरू हुई बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा कर दिया तो वहीं शहर वासियों को उमस और गर्मी से राहत भी दी.