उदयपुर.जिले में गुरुवार को एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. शहर में सुबह से ही तेज आंधी और हवा चलने लगी. जिसके चलते शहर के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं उदयपुर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
उदयपुर में तापमान 16 डिग्री बता दें उदयपुर और आसपास के इलाकों में नवंबर महीने की शुरुआत से ही इंद्रदेव एक बार फिर मेहरबान हो गए थे. ऐसे में हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट का दौर जारी है. साथ ही उदयपुर की झीलें पानी से लबालब है. ऐसे में ठंड का असर और अधिक हो रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने उदयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश और मौसम परिवर्तन की चेतावनी जारी की थी.
हालांकि, पिछले 2 दिनों से जिले में बारिश तो नहीं हुई. लेकिन सर्दी का असर तेज हो गया है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में सर्दी और अधिक बढ़ेगी.
यह भी पढे़ं. उदयपुर जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों पर हुआ मंथन
इस बार जिले में मानसून औसत से 65 प्रतिशत अधिक था. ऐसे में उदयपुर में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते शहर की झीलें लबालब हो गई है. अब भी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि उदयपुर में इस बार सर्दी का असर भी तेज रहेगा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उदयपुर में नवंबर महीने के आखरी तक शहर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.