राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बहा पानी, PHED विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही भी दिखी

बढ़ती गर्मी ने उदयपुर वासियों की परेशानी बढ़ा रखी है. शहर में पेयजल किल्लत की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. शुक्रवार को जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. विभाग के कर्मचारी टूटी पाइपलाइन को दुरुस्त करने के बजाय नहाने लग गए.

उदयपुर में पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बहा पानी

By

Published : Jul 19, 2019, 10:14 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों अंडरग्राउंड डाली गई पाइप लाइन के टूटने का क्रम जारी है. बीते कुछ दिनों में 4 से 5 जगहों पर पाइप लाइन टूटने की बात सामने आ चुकी है. शुक्रवार को भी पारस चौराहे से सवीना की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक होटल के पास पाइप लाइन टूट गई. जिसके कारण भारी मात्रा पर पानी सड़क पर बहने लग गया. पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. लेकिन इस दौरान पानी का प्रेशर इतना तेज था कि उसे दुरुस्त करना संभव नहीं हो पा रहा था. इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने अपने कपड़े उतारे और वहीं नहाना शुरू हो गए.

उदयपुर में पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बहा पानी, PHED विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही भी दिखी

पानी की पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह गया. इस दौरान सड़क पर कीचड़ होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार जलदाय विभाग की लापरवाही सामने आ चुकी है. ऐसे में अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details